शुगर मिल डिस्टिलरी का ताला खुला

बस्ती: आमी नदी में कचरा डालने के मामले में बंद चल रही अठदमा रुधौली स्थित बजाज चीनी मिल की डि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jan 2018 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jan 2018 10:21 PM (IST)
शुगर मिल डिस्टिलरी का ताला खुला
शुगर मिल डिस्टिलरी का ताला खुला

बस्ती: आमी नदी में कचरा डालने के मामले में बंद चल रही अठदमा रुधौली स्थित बजाज चीनी मिल की डिस्टलरी यूनिट का ताला सोमवार को कुछ शर्तों के साथ राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण बोर्ड के आदेश पत्र पर खोल दिया गया। इसके साथ ही प्राधिकरण ने मिल को आमी नदी में कचरा ना डालने के लिए सख्ती से हिदायत देते हुए निर्देशित किया। 22 मई 2017 को बोर्ड के निर्देश के क्रम में तत्कालीन उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने बजाज शुगर इंडस्ट्रीज की डिस्टलरी यूनिट पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया गया था। जिसके बाद फैक्ट्री की पहल पर दोबारा से नदी में कचरा ना डाले जाने की शर्त के आधार पर डिस्टलरी का ताला खोलने के लिए जिलाधिकारी बस्ती को पत्र लिखा था। जिसके क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने ताला खोलवा दिया।

chat bot
आपका साथी