खखरा-अमानाबाद पुल का अप्रोच निर्माण शुरू

-8.89 करोड़ की लागत से मनोरमा नदी पर बना है पुल -दो साल से मुआवजा को लेकर रुका था अप्रोच का निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:01 PM (IST)
खखरा-अमानाबाद पुल का अप्रोच निर्माण शुरू
खखरा-अमानाबाद पुल का अप्रोच निर्माण शुरू

बस्ती : तीन वर्ष से अधर में लटके खखरा अमानाबाद पुल के अप्रोच का निर्माण शुरू हो गया है। मार्ग में पड़ने वाले विवादित भूमि के मुआवजे का पेंच फंसने के वजह से निर्माण कार्य ठप पड़ा था।

कुदरहा ब्लाक के मनोरमा नदी के खखरा-अमानाबाद घाट पर आठ करोड़ 89 लाख की पुल परियोजना को वर्ष 2016 में स्वीकृति मिली थी। 2017 मार्च तक कार्य को पूरा किया जाना था। पुल का निर्माण राज्य सेतु निगम ने समय से पूरा कर दिया। अप्रोच का निर्माण पीडब्लूडी के जिम्मे था। विभाग ने पिछले साल पूरब की तरफ का निर्माण करा दिया था। दूसरे तरफ भी कार्य शुरू करने का प्रयास किया कितु कुछ कास्तकारों की जमीन अड़ंगा बन गई। पहले बजट का टोटा था। बाद में 128 लाख मुआवजा भुगतान के बाद भी कार्य रुका पड़ा था।

--

इन गांवों के लोगों की राह होगी आसान

पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से मसुरिहां, जगरनाथपुर, गोसाईपुर, विजवलिया, दैजी तिघरा, अकारी, टिटहरी, कडसरी, मेंहनौना, लालगंज, भक्तूपुर, बानपुर, तेनुआ, बारीघाट समेत दर्जनों गांव के लोगों की राह आसान होगी। लोगों को नाव के द्वारा नदी के सफर से निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी