जमीन आवंटन के नाम पर 27 लाख हड़पने का आरोप

लखनऊ विकास प्राधिकरण में दिया था जमीन आवंटन का झांसा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:03 AM (IST)
जमीन आवंटन के नाम पर 27 लाख हड़पने का आरोप
जमीन आवंटन के नाम पर 27 लाख हड़पने का आरोप

बस्ती: लखनऊ विकास प्राधिकरण में जमीन आंवटन के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। प्रकरण में आरोपितों के विरुद्ध रकम हड़पने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव की रहने वाली स्नेहलता पांडेय पत्नी स्व. जगन्नाथ पांडेय का आरोप है कि संतोष शुक्ल, अर्पिता शुक्ल और अपराजिता शुक्ल पुत्री संतोष शुक्ल निवासी इसमइला, थाना छपिया जिला गोंडा हाल मुकाम टेढ़ी पुलिया जानकीपुरम, लखनऊ ने एलडीए लखनऊ में जमीन आवंटन कराने के लिए उनसे, उनकी बेटियों और परिवारिक मित्रों से कुल 27 लाख रुपये ले लिया। रकम लेने के बाद भी भूमि आवंटन नहीं कराया गया और न ही रकम वापस की गई। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी