सब्जी के अवैध भंडारण पर प्रशासन ने मारा छापा

इस दौरान आलू व प्याज का अवैध भंडारण मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:00 AM (IST)
सब्जी के अवैध भंडारण पर प्रशासन ने मारा छापा
सब्जी के अवैध भंडारण पर प्रशासन ने मारा छापा

बस्ती, बस्ती: शनिवार को सब्जियों के अवैध भंडारण की शिकायत पर प्रशासन ने स्टेशन रोड पर नवीन फल सब्जी मंडी के आस पास स्थित कई दुकानों व एक बंद पड़े रिहायशी घर में छापेमारी की।

अफजल के दुकान में 32 बोरा लालू, 12 बोरा प्याज, जावेद की दुकान में 60 बोरा आलू, तीन बोरा प्याज, चांद अली के पास से 10 बोरा आलू, चार बोरा प्याज, एक बोरा हरा मिर्च, 10 कैरेट टमाटर, अब्दुल कादिर के पास 14 बोरा आलू, दो बोरा प्याज बरामद हुआ। वही पास में ही रसूलनगर आवासीय क्षेत्र में बने के मकान जो बब्बू उर्फ हसरत का था के पास से 67 बोरा आलू मिला। थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि इन जगहों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक और मनमाने मूल्यों पर इन सब्जियों के बेचने की सूचना मिलीं थीं। इसी कारण यह कार्रवाई की गई है। डीएसओ रमन मिश्रा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने इन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के बाद मिले साक्ष्य के आधार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी