टीबी रोगी खोज अभियान की एसीएमओ ने जांची प्रगति

रोगियों की सूची बनाने के बाद उनके बलगम की जांच कराने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 11:13 PM (IST)
टीबी रोगी खोज अभियान की एसीएमओ ने जांची प्रगति
टीबी रोगी खोज अभियान की एसीएमओ ने जांची प्रगति

जागरण संवाददाता, बस्ती : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में चलाए जा रहे क्षय रोगी खोज अभियान की प्रगति देखने बुधवार को एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया पहुंचे।

अभियान में 20 हजार की आबादी का सर्वे किया जाना है। एसीएमओ बिरऊपुर व पोखरनी गांव में स्थिति जांची। टीम के सदस्यों से जानकारी ली। एसीएमओ ने जिन घरों में टीम का दौरा हो चुका था वहां पहुंचकर सूची से मिलान कर भ्रमण कार्य पूरा होने की तस्दीक भी की। गीता देवी, गायत्री शर्मा, विशाल, राम किशोर, सुनीता राजभर को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि खांसी, जुकाम, बुखार वाले रोगियों की सूची बनाने के बाद उनके बलगम की जांच कराने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। यदि सर्वे कार्य में कोई भी सदस्य लापरवाही करते पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आलोक तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दिन 400 घरों का सर्वे किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी