मार्ग दुर्घटना में घायल महिला की मौत

बस्ती: थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर मंगलवार सुबह 8 बजे बैरागल गांव के सामने मोटरसाइकिल व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 10:08 PM (IST)
मार्ग दुर्घटना में घायल महिला की मौत
मार्ग दुर्घटना में घायल महिला की मौत

बस्ती: थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर मंगलवार सुबह 8 बजे बैरागल गांव के सामने मोटरसाइकिल व साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोग इलाज के लिए उन्हे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में मोटरसाइकिल व साइकिल चालक भी घायल हुए हैं। दुबौलिया थाना क्षेत्र के नयकापार गांव निवासी दुर्गा ¨सह अपनी भाभी वंदना ¨सह पत्नी अनुभव ¨सह 28 के साथ मोटरसाइकिल से फैजाबाद जा रहे थे। वह बैरागल गांव के पास पेट्रोलपंप पर तेल भरा कर जैसे ही रामजानकी मार्ग पर आगे बढ़े कि सामने से आ रहे साइकिल सवार श्रीपत निवासी दलपतपुर से उनकी मोटरसाकिल टकरा गई। अचानक ब्रेक लगने से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी वंदना ¨सह सड़क किनारे बोल्डर पर जा गिरीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं देवर दुर्गा ¨सह को हेलमेट लगाने के कारण मामूली चोटें आईं। साइकिल सवार श्रीपत भी मामूली रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल वंदना को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। दिवगंत महिला चिलमा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षिका थीं। वंदना के मौत की खबर सुनकर घर वालों का रो-रोकर बुराहाल है।

..............

हादसे में किशोर घायल

दुबौलिया हर्रैया बस्ती: दुबौलिया थाना क्षेत्र के सुवरहा गांव निवासी राजभवन का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम मंगलवार की सुबह आठ बजे अपने खेत में ट्रैक्टर से धान की मड़ाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक थ्रेसर का ढाला टूट कर पैर पर गिर गया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लग गई।

chat bot
आपका साथी