फोटो-कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बस्ती के चार लोगों की मौत

1 बस्ती 1 से 4 हादसा - डिवाइडर से टकरा कर कई बार पलटी इनोवा कार - पानीपत से बस्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Oct 2017 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 01 Oct 2017 05:33 PM (IST)
फोटो-कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बस्ती के चार लोगों की मौत
फोटो-कन्नौज में हुए सड़क हादसे में बस्ती के चार लोगों की मौत

1 बस्ती 1 से 4

हादसा

- डिवाइडर से टकरा कर कई बार पलटी इनोवा कार

- पानीपत से बस्ती आ रहे थे कार सवार

- कार में सवार अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल

- बस्ती व बिहार जा रहे थे कार में सवार लोग

जागरण संवाददाता, परशुरामपुर, हर्रैया,बस्ती: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास शनिवार की सुबह 5 बजे हुई भीषण मार्ग दुर्घटना में बस्ती जनपद के चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर कुंवर गांव निवासी रामउजागर गुप्ता 60 व उनकी पत्नी प्रेमा देवी 55 तथा छावनी थाना क्षेत्र के पावड़ गांव निवासी श्यामबहादुर 40 तथा उनका बेटा राज 15 इनोवा गाड़ी से पानीपत से बस्ती अपने घर आ रहे थे। घटना में राजउजागर का नाती लकी 8 सहित बिहार के रहने वाले चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी पांच घायलों को लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनोवा में सवार यह लोग पानीपत की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते थे। दशहरा का त्योहार मनाने अपने घर आ रहे थे। पीड़ित परिवार के परिजनों के अनुसार कन्नौज जनपद के नगला झाबर के पास सुबह करीब 5 बजे इनोवा डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद कई बार पलट गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया। बस्ती जिले से संबंधित चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती कराया गया है। रविवार को जब परशुरामपुर के सलेमपुर कुंवर तथा छावनी थाना क्षेत्र के पावड़ गांव में दो-दो शव पहुंचे तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लखनऊ मेडिकल कालेज में इस हादसे में घायल भर्ती लोगों में बिहार प्रांत के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी संतोष चौरसिया वाहन चला रहे थे। सुरेश मेहता व पारस मेहता रामपुर बसगड़ा फारविसगंज, जिला अररिया, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इधर बस्ती जनपद के सलेमपुर कुंवर और पावड़ गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने रविवार को अयोध्या में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी