सरयू नदी में बहता युवक पहुंचा बस्ती

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुरा जिले के धनटोला बाजार का रहने वाला है युवक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:04 AM (IST)
सरयू नदी में बहता युवक पहुंचा बस्ती
सरयू नदी में बहता युवक पहुंचा बस्ती

बस्ती : थाना क्षेत्र के ग्राम कटरिया के निकट गांव के देवधन नाम युवक ने नदी में बहते युवक को जान पर खेलकर पानी से बाहर निकाला। पानी में बह रहा युवक अचेत था। होश में आने के बाद पता चला कि वह मंद बुद्धि। युवक ने अपना नाम इकबाल बताया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद उसने जेब से पॉलीथिन में बंधे कुछ कागज के टुकड़ों को निकाला। कागज में मिले नंबर पर काल किया गया तो वह नंबर उसके पिता का निकला। पिता ने अपना नाम मोहम्मद सादिक बताते हुए खुद को पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुरा, थाना इस्लामपुरा के धनटोला बाजार का निवासी बताया।

मोहम्मद सादिक ने बताया कि वह उसे छह माह पूर्व राजस्थान के अजमेर स्थित कलियर शरीफ दरगाह पर इलाज के लिए लेकर गए थे। वहां से लौटते समय वह गायब हो गया था। एक माह पूर्व दिल्ली के एक नंबर से फोन आया कि इकबाल मारपीट के विवाद में जेल में बंद है। मैं जब दिल्ली पहुंचा तो वह नंबर बंद बताने लगा, जिससे किस जेल में है पता नहीं चल पाया। लॉकडाउन में 20 दिन पूर्व छोड़ा गया। जेल से ही मुझे यह जानकारी मिली। वह बस्ती कैसे पहुंचा नहीं बता सकता। सरयू की मुख्य धारा में कहां घुसा और कितनी दूर बहता चला आया। इस बात से इकबाल भी अंजान है।

chat bot
आपका साथी