न टेंडर, न आदेश फिर भी हो रहा काम

By Edited By: Publish:Mon, 15 Oct 2012 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2012 10:37 PM (IST)
न टेंडर, न आदेश फिर भी हो रहा काम

बस्ती : यह जानकार हैरत होगा पर है बात सोलह आने सच। सरयू नहर कालोनी खउरहवा में अधिकारियों और कर्मचारियों के आवासों को चमकाया जा रहा है। मरम्मत से लगायत रंग रोगन काम पिछले दस दिन से चल रहा है। इस काम का न तो कोई टेंडर हुआ और न ही कार्यादेश।

सरयू नहर खंड-3 के अधीक्षण अभियंता और कर्मचारियों के लिए खौरहवा में आवास बने हैं। टाइप-4 के दो आवास अधीक्षण अभियंता के तो टाइप-3 तथा टाइप-2 के आठ-आठ आवास कर्मचारियों के लिए हैं। इन आवास की हालत जर्जर हो चुकी है। अभी हाल ही में अधीक्षण अभियंता के दोनों आवासों की मरम्मत करा उसे चमकाया गया है। इसके कुछ दिन बाद ही टाइप-2 के आवास की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया। यह बात कर्मचारियों में फैली तो सभी अपने आवास मरम्मत कराने की जुगत में लग गए पर उन्हे जब यह पता चला कि विभाग तो यह काम ही नहीं करा रहा है तो वे हैरत में पड़ गए। मरम्मत कार्य कौन करा रहा है के सवाल पर अफसर खामोश हैं। कुछ कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड तीन से जिद की तो उन्होंने शख्स का नाम बता दिया और कहा कि वही जबरिया काम करवा रहे हैं पर इससे क्या, भुगतान नहीं होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी