27 ने कोरोना को हराया, 12 मिले नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने तेज की सैंपलिगअब तक मिले 4504 पाजिटिव - जारी हुई 1510 की रिपोर्ट1498 मिले निगेटिव 4136 हुए स्वस्थ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:22 PM (IST)
27 ने कोरोना को हराया, 12 मिले नए संक्रमित
27 ने कोरोना को हराया, 12 मिले नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, बस्ती : जनपद में शुक्रवार को 27 संक्रमितों ने कोरोना को हराया। वहीं 1510 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 1498 निगेटिव जबकि 12 नए पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4504 हो गई है।

प्रभारी सीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कलवारी में पांच व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पीएचसी इकमा में तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। रेलवे स्टेशन बस्ती, बन्नी रसूलपुर, छावनी, परशुरामपुर, हर्रैया में एक-एक व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 281 है। अब तक 4136 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 87 है। अभी भी 806 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। कोरोना जांच के लिए अब तक एक लाख 69 हजार दो सैंपल लिए गए हैं, इसमें एक लाख 68 की जारी हुई रिपोर्ट में एक लाख 63 हजार 692 निगेटिव मिले है। संदिग्धों में कोरोना जांच के लिए सैंपलिग कार्य तेज कर दिया गया है। वहीं नगरीय क्षेत्र में नोडल अधिकारी डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में ब्यूटी पार्लर में संचालक एवं वर्करों की कोरोना जांच की गई।

-----

एंटीजन टेस्ट किट से 83 की हुई जांच सभी निगेटिव

दुबौलिया, बस्ती : दुबौलिया के धरमूपुर चौराहे पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां एंटीजन टेस्ट किट से 83 लोगों की जांच की। रिपोर्ट में सभी निगेटिव मिले। एचईओ राजीव चतुर्वेदी, डा. इंद्रेश कुमार चौधरी, लैब टेक्नीशियन रवि कुमार, राजेश कुमार, ठाकुर प्रसाद पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी