जनपद के 23 मेधावियों का लखनऊ में हुआ सम्मान

सीएम के हाथों सम्मान पाकर खुशी से झूमे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 11:27 PM (IST)
जनपद के 23 मेधावियों का लखनऊ में हुआ सम्मान
जनपद के 23 मेधावियों का लखनऊ में हुआ सम्मान

बस्ती: यूपी बोर्ड की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसमें जनपद के 23 मेधावी विद्यार्थी भी सम्मिलित थे । मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर विद्यार्थी व उनके अभिभावक गदगद हो उठे। प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की खातिर आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बस्ती जनपद से हाई स्कूल के 10 व इंटरमीडिएट के 13 विद्यार्थी नामित थे। हाईस्कूल वर्ग में यूनिक साइंस एकेडमी के अभी श्रीवास्तव ,सौम्या ¨सह , अभिनव मिश्र ,कृतिका पांडेय तथा शीतांशु तिवारी समेत 5 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। इसी क्रम में प्रैक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी की अमीषा सोनी तथा सुष्मिता गुप्ता,राम केवल आदर्श इंटर कालेज के जय विजय चौहान, गजाधर ¨सह इंटर कालेज हर्रैया के अमित विश्वकर्मा, पंडित परमेश्वर मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी के मंतराम निषाद पुरस्कृत हुए। इसी प्रकार इंटरमीडिएट वर्ग में चौधरी चरण ¨सह इंटर कालेज पांडव नगर की ब्यूटी चौधरी,किसान इंटर कालेज परशुरामपुर की शिल्पी उपाध्याय, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की कविता यादव तथा शिवांश पांडेय, हाजी मोहम्मद अमीन इंटर कालेज हर्रैया की दिशा केसरवानी तथा काजल सोनी, पंडित चतुर्भुज तिवारी इंटर कालेज कप्तानगंज की नेहा यादव तथा गरिमा चौधरी, राम सुभाष चौधरी इंटर कालेज की श्रेया ¨सह,गजाधर ¨सह इंटर कालेज हर्रैया की प्रगति तिवारी,राम कुमार विक्रम ¨सह इंटर कालेज हर्रैया की दिव्यांशी ¨सह तथा सावित्री विद्या विहार इंटर कालेज बस्ती के अश्विनी कांत तिवारी तथा अयोध्या प्रसाद दुबे इंटर कालेज के प्रभाकर मौर्य ने मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होकर जनपद का गौरव बढ़ाया है।

chat bot
आपका साथी