बिहार ले जाई जा रही 17 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

पांच सौ बोरियों में भरा मिला 120 क्विटल डिटर्जेंट पावडर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 09:57 PM (IST)
बिहार ले जाई जा रही 17 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद
बिहार ले जाई जा रही 17 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

बस्ती: मतगणना के दिन जश्न मनाने के लिए ट्रक में छिपाकर बिहार ले जायी जा रही शराब बस्ती पुलिस के हाथ लग गई। ट्रक में ब्रांडेड कंपनी के सर्फ की बोरियों के नीचे डबल ब्लू ब्रांड की 2205 लीटर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। ट्रक में 120 क्विटल डिटर्जेंट पावडर भी बरामद हुआ है। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 17 लाख रुपये और सर्फ की कीमत 15 लाख 48 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के हाथ अंग्रेजी शराब की तस्करी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति पकड़ में नहीं आया है।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। बताया कि थानाध्यक्ष छावनी यशवंत सिंह और विक्रमजोत चौकी प्रभारी हरेकृष्ण उपाध्याय बुधवार की भोर में पुलिस टीम के साथ डुहवा मिश्र गांव के निकट वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान एक 12 चक्का ट्रक का चालक पुलिस टीम को देखकर ट्रक छोड़ भाग निकला। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बोरियों में भरे 120 क्विटल डिटर्जेन्ट पाउडर के पैकेट के साथ ही उसके नीचे छिपाए गए गत्तों में 2205 लीटर(180 एमएल की 4992 शीशी, 750एमएल की 420 बोतल, 375 एमएल की 2640 शीशी) अवैध अंग्रेजी भी शराब बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि ट्रक में कोई भी शराब तस्कर नहीं मिला। ट्रक नंबर के आधार वाहन स्वामी की पहचान आलिम उर्फ अफसर अली पुत्र अशरफ अली निवासी जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली के रूप में की गई है। इसके अलावा वाहन चालक नाम पता अज्ञात व तीन अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध आबकारी और कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी