दुर्घटना सहायता योजना में दिए गए 17 लाख रुपये

विकास खंड क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल में शनिवार को एडीएम रमेश चंद्र व मंडी सचिव राजित राम वर्मा की उपस्थिति में 17 लाख 82 हजार 255 रुपए का चेक वितरित किया गया। यह चेक मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के तहत 198 किसान को दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 11:27 PM (IST)
दुर्घटना सहायता योजना में दिए गए 17 लाख रुपये
दुर्घटना सहायता योजना में दिए गए 17 लाख रुपये

बस्ती: विकास खंड क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल में शनिवार को एडीएम रमेश चंद्र व मंडी सचिव राजित राम वर्मा की उपस्थिति में 17 लाख 82 हजार 255 रुपए का चेक वितरित किया गया। यह चेक मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के तहत 198 किसान को दिए गए। जिसमें बस्ती सदर के 131 किसानों को 13,54, 770 रुपये, भानपुर के 8 किसानों को 51,390 रुपये, रुधौली 59 किसानों को 3,76,095 रुपये के चेक दिया गया। जिन किसानों के खेत खलिहान में आग लगने से क्षति हुई थी उन्हें चेक दिए गए। इस मौके पर मंडी कार्यालय लाभार्थियों से भरा था। मंडी सचिव राजित राम वर्मा ने बताया कि कुछ किसान अभी ऐसे हैं जिनके खेत खलिहान में आग लगने से क्षति हुई है और उन किसानों का फार्म एकत्र किया जा रहा है। जैसे ही सभी किसानों का फार्म एकत्र हो जाएगा उन्हें भी स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी