पुलिस आफिस समेत 16 नए कंटेनमेंट जोन

गोविदपारा में 14 दिन कोई केस न मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन समाप्त कर इसे ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 06:08 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:08 AM (IST)
पुलिस आफिस समेत 16 नए कंटेनमेंट जोन
पुलिस आफिस समेत 16 नए कंटेनमेंट जोन

बस्ती : कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन जहां केस मिल रहे वहां एहतियातन 100 मीटर व ढाई सौ मीटर दायरे को सील करवा रहा है। बुधवार को 16 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। जिसमें तुर्कहिया, स्काउट प्रेस, पुलिस आफिस, पिकौरा दत्तू राय, पुलिस लाइन, हवेली खास, डोढ़वा छावनी, मड़वानगर, पिपरा गौतम, नेशनल इंटर कालेज, करहली, थाना लालगंज, महुआरी, लारा दुबौलिया, परसा कुदरहा शामिल है। यहां आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जरूरी सेवाएं बहाल रहेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि गोविदपारा में 14 दिन कोई केस न मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन समाप्त कर इसे ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी