बच्चों ने नाटक के जरिए मोहा मन

बस्ती : जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 11:16 PM (IST)
बच्चों ने नाटक के जरिए मोहा मन
बच्चों ने नाटक के जरिए मोहा मन

बस्ती : जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगाई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविंद कुमार ¨सह ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने शिक्षा के कई महत्वपूर्ण ¨बदु भी सुझाए। इसके अलावा विद्यालय के पांच स्मार्ट रूम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में माझी गीत, दशरथ-श्रवण संवाद, भोजपुरी गीत, लोक गीत, अंग्रेजी नाटक, ¨हदी नाटक, मौसम ऋतु पर्व पर आधारित गीत नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अंकिता, रीतिका, रोहणी, शशि, अंकिता, अन्नू, रीता, अर्पणा, पूजा, प्रिया, अर्चना, सोम्या ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रधानाचार्य आरके मिश्र ने व्यवस्था से अवगत कराया। सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। संचालन एपी ¨सह ने किया। इस दौरान तहसीलदार रमेश कुमार, लालजी मिश्र, बुद्धिसागर, जेपी ¨सह नीलम पांडेय, विजय वर्मा, संतोष पांडेय, एमएम खान, ए आलम, दिलशाद अहमद, मनोज तिवारी, श्रीनिवास, उमेशचंद्र, सुनील कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी