डीसीएम की ठोकर से मां-बेटी घायल

बस्ती: थाना क्षेत्र के नेऊरी रामबक्श गांव के निकट शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे अनियंत्रित डीसीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 11:01 PM (IST)
डीसीएम की ठोकर से मां-बेटी घायल
डीसीएम की ठोकर से मां-बेटी घायल

बस्ती: थाना क्षेत्र के नेऊरी रामबक्श गांव के निकट शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे अनियंत्रित डीसीएम की ठोकर से साइकिल सवार मां-बेटी घायल हो गई। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय फैजाबाद में चल रहा है।

थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासिनी कलावती पत्नी मौजराम उम्र 35 वर्ष अपनी 12 वर्षीया बेटी संगीता के साथ किसी काम से मखौड़ा बाजार साइकिल से गई हुई थी। वहां से लौटते समय अभी वह उक्त गांव के निकट पहुंची ही थी कि कटरा से परशुरामपुर की ओर जा रही अनियंत्रित डीसीएम संख्या यूपी 42 टी 7230 ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गई, वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे डायल 100 की पीआरवी 14 टीम के प्रभारी अखिलेश ¨सह ने डीसीएम चालक दुर्गा प्रसाद पुत्र जगदीश निवासी सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर को हिरासत में लेते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल फैजाबाद के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी