जांच की आंच में तप रहे कर्मचारी

बस्ती: प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों की प्रगति व स्थलीय सत्यापन करने के लिए सचिव के आने का कार्य

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 11:13 PM (IST)
जांच की आंच में तप रहे कर्मचारी

बस्ती: प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों की प्रगति व स्थलीय सत्यापन करने के लिए सचिव के आने का कार्यक्रम तय होते ही अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता बढ़ गई है। दिन रात एक कर कागजों को तैयार किया जा रहा है वहीं सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। जनपद के नोडल अफसर व सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग अशोक कुमार एक से तीन सितंबर तक यहां रहेंगे। वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही परियोजनाओं का सत्यापन भी करेंगे।

नोडल अफसर ब्लाक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी देखेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लाक मुख्यालय भवन को चमकाया जा रहा है। मुख्य मार्ग से लेकर आस पास के गांवों तक को साफ - सुथरा बनाने में सफाई कर्मी जी जान से जुटे हैं। ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी अपने पटल से संबंधित रिकार्ड को अपडेट करने में लगे है। ग्रामीण राकेश, उमेश, पवन कुमार, वीरेन्द्र यादव, सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि ब्लाक गया था लेकिन वहां हर कर्मचारी इतना व्यस्त है कि कोई बात सुनने वाला ही नहीं है। बीडीओ केपी त्रिपाठी ने बताया कि ब्लाक से लेकर गांव में कराए गए विकास कार्यों को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यालय में काम करवाना एक रूटीन प्रक्रिया है।

chat bot
आपका साथी