व्यवहारिक ज्ञान व प्रशिक्षण से मिलेगी सफलता

बस्ती: पढ़ाई के दौरान जितना महत्व बच्चों के लिए पुस्तकीय ज्ञान का है, उतना ही व्यवहारिक समझ और प्रशि

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:13 PM (IST)
व्यवहारिक ज्ञान व प्रशिक्षण से मिलेगी सफलता

बस्ती: पढ़ाई के दौरान जितना महत्व बच्चों के लिए पुस्तकीय ज्ञान का है, उतना ही व्यवहारिक समझ और प्रशिक्षण का है। सफलता के लिए आवश्यक है कि बच्चों के भीतर सामाजिक जीवन में व्यवहार की परंपरा व विभिन्न गतिविधियों के जरिए प्रशिक्षित किया जाए। यह बात गुरुवार को विषुनपुरा स्थित एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए आयोजित कार्यशाला में प्रबंधक जेपी तिवारी ने कही। बताया कि इसके माध्यम से बच्चों को ताइक्वांडो, संगीत, पेंटिग, उचित आहार, जीवन में व्यायाम का महत्व आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा।

प्रधानाचार्या लक्ष्मी मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में अंग्रेजी का व्यवहारिक ज्ञान बहुत आवश्यक है। बिरजू ओराव, प्रचेता, माया मिश्रा, ओपी पाठक आदि मौजूद रहे।

निर्माण पूरा कराने की मांग

टिनिच, बस्ती: स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित समय माता मंदिर के निकट समपार फाटक का निर्माण कार्य बंद होने से नागरिक नाराज है।

समपार फाटक का निर्माण पूरा होने से लोग सुरक्षित आवागमन कर सकते हैं। इस मार्ग पर आवागमन अधिक होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

रामदास, ग्राम प्रधान शिवकुमार, मोतीराम, जगदीश, आरबी यादव, सुनील ने समपार फाटक का निर्माण पूरा कराने की मांग रेल प्रशासन से की।

chat bot
आपका साथी