सांसद निधि से बनी सड़क व पुलिया का एप्रोच क्षतिग्रस्त

बस्ती: गुणवत्ता के अभाव में सांसद निधि से बनी सड़क दो साल के अंदर ही जर्जर हो गई। इस मार्ग पर बनी

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 08:56 PM (IST)
सांसद निधि से बनी सड़क व पुलिया का एप्रोच क्षतिग्रस्त

बस्ती:

गुणवत्ता के अभाव में सांसद निधि से बनी सड़क दो साल के अंदर ही जर्जर हो गई। इस मार्ग पर बनी पुलिया का एप्रोच भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

सोनहा-शिवाघाट मार्ग के अमरौली शुमाली रामनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय से ठोठियनवा से होकर नील मथानी तक लगभग तीन वर्ष पूर्व सड़क पर लेपन का काम कराया गया था। वैसे तो इस मार्ग पर डेढ़ दशक पूर्व हरीराम चौधरी पुरवे तक 800 मी सड़क का विधायक निधि से ही लेपन कराया गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क गुणवत्ता के अभाव में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। हरीराम पुरवे से लेकर नील मथानी तक सड़क की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। नाले पर निर्मित पुलिया का एप्रोच भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मेवालाल यादव, श्रीराम चौधरी, सियाराम पाल, राम चन्दर यादव, जगराम यादव, अनिल कुमार वर्मा आदि ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी