सभी को पक्का मकान मुहैया कराएगी सरकार

बस्ती : गरीब तबके के पात्र लोगों को पक्का मकान दिलाना समाजवादी सरकार का पहला लक्ष्य है। जिसके लिए व्

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 10:35 PM (IST)
सभी को पक्का मकान मुहैया कराएगी सरकार

बस्ती : गरीब तबके के पात्र लोगों को पक्का मकान दिलाना समाजवादी सरकार का पहला लक्ष्य है। जिसके लिए व्यापक पैमाने पर योजना बनाकर ब्लाक स्तर पर चयन प्रक्रिया पूरी की जा रही है, तथा उन्हें आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह कहना है प्रदेश के पशु धन विकास मंत्री राज किशोर सिंह का। वह गुरुवार को परशुरामपुर कस्बा स्थित किसान इंटर कालेज में पात्रों को आवास वितरित कर रहे थे। इस दौरान 447 पात्रों को आवास बनाने का चेक सौंपा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परशुरामपुर को प्रदेश के गोकुल ग्राम के रूप में चयनित किया गया है जिससे आगामी वर्षो में यहां विकास के नए आयाम खुलेंगे। साथ ही क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी मार्कण्डेय शाही व परियोजना निदेशक अनिल सिंह ने तमाम विकास परक योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को देते हुए बताया कि आगामी 12 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय पर कैंप लगाकर विकलांगों को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिससे उन्हें विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लाभ मिल सके। इससे पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चयनित 191 पात्रों को लोहिया आवास व 256 लोगों को इंदिरा आवास का चेक वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रतिनिधि खादिम हुसैन ने किया। जहां पर पप्पू सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, मुकेश शर्मा, शिवकुमार गुप्ता, अरविंद शुक्ला, अशोक सिंह, जटाशंकर सिंह, नंदकुमार वर्मा, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, धर्मपाल सिंह, थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी