रुधौली में गैस एजेंसी पर डीएसओ का छापा

बस्ती : जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने उपनगर स्थित एक गैस एजेंसी पर देर शाम छापेमारी की जहां

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 10:17 PM (IST)
रुधौली में गैस एजेंसी पर डीएसओ का छापा

बस्ती : जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने उपनगर स्थित एक गैस एजेंसी पर देर शाम छापेमारी की जहां तमाम खामियां पकड़ी गई। देर रात तक जांच जारी रही।

कस्बा स्थित पूनम गैस एजेंसी पर सोमवार को देर शाम साढ़े पांच बजे जिला पूर्ति अधिकारी चौहान ने दलबल के साथ पहुंच कर औचक छापेमारी की। पहले गोदाम पर मौजूद गैस सिलेंडर की गिनती की जहां 600 की संख्या पाई गई। उसके बाद अभिलेखों की जांच की गई जिनके अपूर्ण पाये जाने पर डीएसओ चौहान ने वितरक को फटकार लगाई। पन्नों की संख्या सूचीबद्ध न होने पर भी बिफर पड़े । गैस की परची कटवाने के लिये चक्कर काट रहे मुड़ियार निवासी रवींद्र सिंह की समस्या को भी संज्ञान में लिया। खबर लिखे जाने तक जांच जारी रही। चौहान ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी