रावण वध होते ही गूंजा जय श्री राम

बस्ती : क्षेत्र में चल रही बारह दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन गुरुवार की रात रावण वध के साथ संपन्न

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 06:51 PM (IST)
रावण वध होते ही गूंजा जय श्री राम

बस्ती : क्षेत्र में चल रही बारह दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन गुरुवार की रात रावण वध के साथ संपन्न हो गया। समिति द्वारा मंचन में सहभाग करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया।

लंका के तमाम राक्षसों के वध के बाद रावण काफी भयभीत हो गया। उसने मंत्रियों को अपने भाई कुंभकर्ण को जगाने का आदेश दिया, जिसके बाद सैनिकों ने तमाम प्रयत्‍‌न कर उसे जगाया। इसके बाद रणभूमि में पहुंचे कुंभकर्ण ने जब आतंक मचाना शुरू किया तो श्रीराम ने उसकी दोनों भुजाओं व मस्तक को काटकर कर उसे यमलोक पहुंचा दिया, जिसके बाद लक्ष्मण ने रावण के पुत्र इन्द्रजीत से भयंकर युद्ध करते हुए उसे रण में मार गिराया। तत्पश्चात प्रभु श्रीराम ने रावण को भीषण संग्राम के बाद इकतीस बाणों की सहायता से उसे मौत के घाट उतारा। जैसे ही प्रभु श्रीराम ने रावण को मारा पंडाल में मौजूद सभी श्रद्धालु श्रीराम की जय-जयकार करने लगे।

रामलीला समिति के अध्यक्ष व नगर पंचायत चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने रामलीला में मंचन करने आए कलाकारों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया। कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को हर समय नई दिशा देने का काम करते हैं। फैयाज अहमद, पप्पू सिंह, मनोज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी