विवाहिता ने ट्रेन से कटकर दी जान

बस्ती: गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया गांव में विवाहिता ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। जान देने की नीयत

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:21 PM (IST)
विवाहिता ने ट्रेन से कटकर दी जान

बस्ती: गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया गांव में विवाहिता ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। जान देने की नीयत से उसके साथ ट्रैक पर खड़ी उसकी दो बेटियां ट्रेन आते देख ट्रैक से भाग खड़ी हुई। आत्महत्या का कारण गृहकलह बताया जा रहा है।

सुमन (32) पत्‍‌नी राजेश मौर्या की शुक्रवार को ससुरालियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नाराज सुमन बेटी ममता (5) व गरिमा (3) के साथ यह कहते हुए घर से निकल गई कि वह मायके जा रही है। वह दोनों बेटियों के साथ बभनान रेवले स्टेशन के आउटर सिगनल के पास पहुंच गई व बेटियों संग डाउन ट्रैक पर खड़ी हो ट्रेन के आने की प्रतीक्षा करने लगी तभी माल गाड़ी आती दिखाई दी, पहले तो बेटियां मां संग ट्रैक पर खड़ी रहीं पर जब ट्रेन नजदीक आ गई तो लड़कियां ट्रैक से भाग खड़ी हुई। दोनों की जान तो बच गई पर ट्रेन की चपेट में आने से सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएफ चौकी इंचार्ज भीम सिंह ने जीआरपी मनकापुर को सूचित किया। सिंह ने बताया कि मृतका की बेटियों का कहना है कि उसकी मां दोनों को अपने साथ आत्महत्या करने के लिए लाई थी।

chat bot
आपका साथी