हर्षोल्लास के बीच याद किए गए अग्रसेन महाराज

By Edited By: Publish:Thu, 25 Sep 2014 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Sep 2014 10:53 PM (IST)
हर्षोल्लास के बीच याद किए गए अग्रसेन महाराज

जागरण संवाददाता, बस्ती: अग्रहरि समाज के आराध्य अग्रसेन महाराज की जयंती गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने शांति के दूत अग्रसेन महाराज को याद किया। उनके कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।

अखिल भारतीय अग्रहरि समाज की जिला इकाई ने बेगम खैर कालोनी रामेश्वरपुरी में कार्यक्रम का आयोजन किया। संयोजन राम गोपाल गुप्त अग्रहरि द्वारा किया गया। वक्ताओं ने अग्रसेन महाराज के समाजोत्थान संबंधी कार्यो का उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम को तीरथ राज गुप्त, मदन लाल अग्रहरि, राधेश्याम अग्रहरि, गोपेंद्र अग्रहरि ने संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक तीरथ राज अग्रहरि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विनीत कुमार अग्रहरि, बृजमोहन दास अग्रहरि, राधेश्याम अग्रहरि, अशोक कुमार अग्रहरि,कपूर चंद अग्रहरि, विनोद कुमार अग्रहरि, महिला संगठन की अध्यक्ष प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर वैश्य महासम्मेलन युवा ने पांडेय बाजार स्थित इंदिरा गांधी पुस्तकालय वाचनालय पर अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई। महासम्मेलन के उपाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रहरि ने कहा कि अग्रसेन महाराज अग्रवंश के संस्थापक एवं प्रवर्तक हैं। आश्रि्वनी शुक्ल के प्रतिपक्ष को इनका जन्म हुआ था। उन्होने महाराज अग्रसेन को समाजवाद का सबसे बड़ा प्रवर्तक करार दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय डिडवानियां ने किया।

chat bot
आपका साथी