ब्रेक डाउन के चलते आधे शहर की लाइट गुल

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 10:20 PM (IST)
ब्रेक डाउन के चलते आधे शहर की लाइट गुल

जागरण संवाददाता, बस्ती : शहरी क्षेत्र के आधे इलाके में शाम छह बजे अचानक लाइट गुल हो गई। अचानक हुई कटौती से विभाग में अफरा तफरी मच गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पता चला कि पुरानी बस्ती स्थित फीडर में अचानक ब्रेक डाउन हो गया। देर शाम टीम ने काम शुरू कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

जांच करने के बाद टीम जैसे ही वापस लौटी अचानक रौता चौराहा, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज मंगल बाजार पालीटेक्निक क्षेत्र व पांडेय बाजार सहित दर्जन भर मुहल्ले में लाइन कट गई। अचानक लाइन मे आई बाधा से अफरा तफरी मच गई। शाम को अचानक हुई कटौती से आम जन परेशान हो उठा।

पुरानी बस्ती फीडर मे आए ब्रेक डाउन के चलते दर्जनों मुहल्लों में अंधेरा छा गया। देर रात तक टीम ब्रेक डाउन ठीक करने में जुटी रही।

एसडीओ टाउन केए खान ने कहा कि स्वीकार किया कि पुरानी बस्ती स्थित फीडर में ब्रेक डाउन के चलते बिजली कटी है। मौके पर टीम मौजूद है। ब्रेक डाउन का कारण पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी