जेल में लगी लोक अदालत, पांच मुकदमे निस्तारित

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:52 PM (IST)
जेल में लगी लोक अदालत, पांच मुकदमे निस्तारित

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन आलोक द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला कारागार में लोक अदालत लगाई गई। तथा न्यायाधीशों द्वारा कैदियों को साक्षरता शिविर के माध्यम से विधिक जानकारी दी गई।

बुधवार की शाम मंडल कारागार परिसर में लोक अदालत आयोजित हुई। न्यायाधीशों ने कैदियों को बुलाकर सुलह समझौते से मामले को निस्तारित करने के लिए प्रेरित किया। पांच कैदियों में अपने मुकदमों का निपटारा कराया। न्यायाधीश रमेश चंद्र व अतुल चौधरी द्वारा कैदियों को जरूरी कानूनी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सचिव द्विवेदी ने कहा कि प्राधिकरण सबको कानूनी सहायता देने के लिए तत्पर है। जो भी व्यक्ति अपने खर्चे पर विधिक सहायता नहीं प्राप्त कर सकता है। पात्रता की श्रेणी रखने पर उसे प्राधिकरण निश्शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराएगी। कैदियों से कहा कि यह जगह चिंतन करने की है, जाने अनजाने जैसे भी जेल में आना पड़ा यहां से निकले तो यह प्रेरणा लेकर निकले कि फिर इस जगह पर नहीं आएंगे। और समाज की मुख्य धारा में जुड़ेंगे। कार्यक्रम में अरुण श्रीवास्तव, केके सिंह व जेल के कर्मी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी