ससुराल में युवक ने लगाई आग, साली पर लगाए आरोप

कैन्ट के मोहनपुर गांव स्थित ससुराल आए एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित ने पत्नी की बड़ी बहन द्वारा जलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने झुलसी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:46 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:46 AM (IST)
ससुराल में युवक ने लगाई आग, साली पर लगाए आरोप
युवक मिट्टी का तेल डालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

बरेली, जेएनएन। कैन्ट के मोहनपुर गांव स्थित ससुराल आए एक युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित ने पत्नी की बड़ी बहन द्वारा जलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने झुलसी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घायल युवक खुद पर मिट्टी का तेल डालते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। किला के बाकरगंज निवासी अतीक अहमद की शादी कैन्ट के मोहनपुर निवासी युवती से हुई है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। गुरुवार शाम को अतीक  मिट्टी का तेल डालकर ससुराल पहुंचा और झगड़े के बाद खुद को आग लगा ली। इस दौरान उसने पत्नी की बड़ी बहन पर जलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि अतीक ने खुद आग लगाई है। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो एक जगह सीसीटीवी लगा मिला। उसकी रिकार्डिंग देखने पर अतीक गली में ही मिट्टी का तेल डालकर ससुराल जाता दिखाई पड़ा है। एसएसपी रोहित सिह सजवाण ने बताया कि अतीक ने जो आरोप लगाए थे वो झूठे निकले। 

chat bot
आपका साथी