सुरक्षित माहौल वाले स्कूलों में मिलेगी तैनाती

गैर जिलों से तबादला होकर जिले में पहुंची महिला शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 09:58 PM (IST)
सुरक्षित माहौल वाले स्कूलों में मिलेगी तैनाती
सुरक्षित माहौल वाले स्कूलों में मिलेगी तैनाती

बरेली : गैर जिलों से तबादला होकर जिले में पहुंची महिला शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें सुरक्षित माहौल वाले विद्यालयों में तैनाती मिलेगी। गुरुवार को डीएम ने वाजिब समस्या का संज्ञान लेकर सुरक्षित स्थान वाले विद्यालयों में तैनाती के निर्देश बीएसए को दिए हैं।

गैर जनपदों से तबादला होकर जिले में पहुंची महिला शिक्षकों की पुकार पहले अफसर सुनने को तैयार नहीं हुए। उन्हें ऐसे विद्यालयों में तैनात कर दिया है जहां कई किलोमीटर सुनसान रास्तों पर पैदल चलना पड़ेगा। गर्भवती, बीमार व छोटे बच्चों के लालन पालन में आने वाली दिक्कतों को भी ध्यान में नहीं रखा। लेकिन ये शिक्षिकाएं मुखर हो गई। डीएम व एडीएम ई से मुलाकात की। जिस पर डीएम ने बीएसए को इनकी समस्या सुनने के निर्देश दिए। जागरण ने 'शिक्षिकाओं की गुहार, दूर के स्कूलों में खतरा' शीर्षक से समाचार प्रकाशित करके हकीकत उजागर की। जिसके चलते अब अफसर बैकफुट पर आ गए। विभाग पर नाइंसाफी का लगाया था आरोप

महिला शिक्षकों की दलील थी, हम विद्यालयों में पढ़ाना चाहती हैं लेकिन विभाग सुरक्षित विद्यालयों में तैनाती दे। अपने छोटे बच्चों की देखभाल कैसे करेंगी इसे ध्यान में हमें नियुक्त करे। इसलिए विद्यालय परिवर्तन की गुहार लगाई। जब शिकायत नहीं सुनी तो मेडिकल अवकाश लेकर आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। तीन दिन का अल्टीमेटम देकर नाइंसाफी की। वर्जन--

जिन महिला शिक्षकों की समस्या वाजिब है उन्हें संशोधित विद्यालय आंवटित करने के निर्देश बीएसए को दिए हैं।

--वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम।

राहत

- गैर जनपदों से तबादले पर आईं महिला शिक्षकों को मिलेगा उपयुक्त स्कूल

- डीएम ने वाजिब समस्याओं पर संशोधित विद्यालय आंवटन के दिए निर्देश

chat bot
आपका साथी