धो दें कम मतदान का दाग, अधिकतम वोटिंग से बनाएं पहचान

चुनाव आयोग के सामने इस बार उन बूथों पर मतदान बढ़ाने की चुनौती है जहां पर विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 02:43 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 02:43 PM (IST)
धो दें कम मतदान का दाग, अधिकतम वोटिंग से बनाएं पहचान
धो दें कम मतदान का दाग, अधिकतम वोटिंग से बनाएं पहचान

जेएनएन, बरेली : चुनाव आयोग के सामने इस बार उन बूथों पर मतदान बढ़ाने की चुनौती है, जहां पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सबसे कम मतदान होता है। शहर में कई बूथ ऐसे हैं, जहां पर 30 प्रतिशत से भी कम मतदान होता है। 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो शहर के सूरज भान कन्या इंटर कालेज के बूथ नंबर 9 में सबसे कम मतदान 28.66 हुआ था। जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में डॉक्टर सुशील गिरीश बालिका इंटर कालेज बांके की छावनी के बूथ नंबर तीन में सबसे कम मतदान 27.93 हुआ था। हालांकि इस बार चुनाव आयोग ने कई जागरुकता कार्यक्रम के साथ नए वोटर बनाने के लिए कई अभियान भी चलाए हैं। उम्मीद रहेगी कि मतदाता इसे समझेंगे और मतदान के लिए घरों से जरूर निकलेंगे।

विधानसभा चुनाव 2017 में कम मतदान वाले बूथ

बूथ का नाम मतदान प्रतिशत

सूरजभान कन्या इंटर कालेज 28.66

राजेंद्र नगर

कन्या पाठ शाला इज्जत नगर 29.33

पूर्व माध्यमिक विद्यालय इज्जत नगर 28.74

सुरेश शर्मा स्मारक विद्यापीठ 32.28

नवादा जोगियान

सूरज भान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर 36.36

मनोहर भूषण इंटर कालेज टिबरी 36.79

गुरु गोविंद सिंह इंटर कालेज शहदाना 36.37

बाकें बिहारी कम्युनिटी हाल राजेंद्र नगर 39.42

सरस्वती विद्या मंदिर बृजलाल कालोनी 37.7

प्रेम नगर

केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई 36.71 लोकसभा चुनाव 2014 में सबसे कम मतदान वाले बूथ

डॉक्टर सुशील गिरीश बालिका इंटर 27.93

कालेज बांके की छावनी

ईटों वाली धर्मशाला आलमगिरी गंज 28.60

सूरज भान कन्या इंटर कालेज राजेंद्र नगर 29.99

मनोहर भूषण इंटर कालेज टीबरी नाथ प्रेमनगर 39.67

सेंट फ्रांसिस स्कूल संजय नगर हाजीपुर 35.31

गुरु गोविंद सिंह इंटर कालेज शहदाना 37.29

पूर्व माध्यमिक विद्यालय इज्जत नगर 37.03

रेलवे कालोनी

तिलक इंटर कालेज किला 37.03 जागरुक करने के लिए कार्यक्रम

निर्वाचन अधिकारी ने मतदान बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए। जिसमें हर स्कूल में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अभियान चलाया गया। डोर टू डोर अभियान को शुरुआत किया गया। 1950 नंबर का टोल फ्री नंबर भी शुरु किया गया। जिसकी सहायता से आप अपना नंबर वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। इसके साथ मतदान के लिए जागरुक करने के लिए पोस्टर बैनर भी जगह जगह लगवाए गए।

सिनेमा में चलेगा विज्ञापन

मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अब मोबाइल वैन भी चलाई गई है। बरेली विधानसभा के लिए तीन मोबाइल वैन को चलाया गया है। इसके साथ सिनेमा घरों और रेडियो एफएम में भी मतदाता जागरुक के लिए विज्ञापन सुनाई देंगे

---------

लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए मोबाइल वैन रवाना कर दी गई है। इसके साथ हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए मतदान स्थल पर आए। इसके लिए हम कई कार्यक्रम शुरु कर रहे हैं।

राजेश चंद्र, प्रभारी, निर्वाचन कार्यालय

chat bot
आपका साथी