VIP Movement : सीएम की तैयारियों को लेकर चकाचक हो रहा शहर, प्रोटोकॉल का इंतजार

बरेली में कोरोना की जांच लैब का उद्घाटन करने व तीन सौ बेड के अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए सीएम के आगमन को लेकर शहर चकाचक हो रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 01:17 PM (IST)
VIP Movement  : सीएम की तैयारियों को लेकर चकाचक हो रहा शहर, प्रोटोकॉल का इंतजार
VIP Movement : सीएम की तैयारियों को लेकर चकाचक हो रहा शहर, प्रोटोकॉल का इंतजार

बरेली, जेएनएन। बरेली में कोरोना की जांच लैब का उद्घाटन करने व तीन सौ बेड के अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए सीएम के आगमन को लेकर शहर चकाचक हो रहा है। शहर में रंगाई पुताई से लेकर साज सज्जा का काम भी काफी तेजी से कराया जा रहा है। इसके साथ ही अफसर सीएम के प्रोटोकॉल आने का इंतजार कर रहे है। सीएम के शुक्रवार को बरेली आने की संभावना है। लेकिन अभी तक प्रोटोकॉल न आने से सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों के बीच भी असमंजस की स्थिति है। हालांकि प्रशासन अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है।

डीएम एसएसपी कर चुके है निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना को लेकर बरेली प्रशासन पहले ही अलर्ट है। जिसके चलते डीएम नितीश कुमार और एसएसपी शैलेष पांडेय पहले ही जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चुके है। जहां उन्होंने कोरोना जांच केंद्र की व्यवस्थाओं को स्वयं ही देखा था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से पूरी जानकारी भी ली थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को मरीजों काे पूरा इलाज दिए जाने सहित अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए थे।

तीन सौ बेड के अस्पताल की ली जानकारी

इसके अलावा उन्होंने तीन सौ बेड के अस्पताल की भी जानकारी ली थी। इसके अलावा वहां की व्यवस्थाओं के बारें में भी अफसरों से जानकारी ली है। हालांकि अव्यवस्था व कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही के मामलों में तीन सौ बेड का अस्पताल इन दिनों चर्चा में है। जहां जल्दी जांच कराने के नाम पर रुपये ऐठने व मरीजों को ठीक से इलाज न मिलने की शिकायतें पहले ही मिल चुकी है।

प्रभारी मंत्री भी पहले जारी कर चुके है निर्देश

अस्पतालों में कोविड मरीजों सहित अन्य मरीजाें के उपचार में लापरवाही न बरतने सहित उचित तरीके से इलाज करने के निर्देश पहले ही प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा जारी कर चुके है। सीएम सहित प्रभारी मंत्री भी इलाज मेें लापरवाही करने वाले अफसरों को न बख्शने और कार्रवाई करने की हिदायत पहल ही वीडियो कांफ्रेेसिंग के जरिए जारी कर चुके है। ऐसे में सीएम विजिट को लेकर अफसर भी थोड़ा परेशानी नजर आ रही है।

chat bot
आपका साथी