Pilibhit News: वरुण गांधी ने दलित छात्रा रितु का बढ़ाया हौसला, ट्वीट कर सहयोग का दिया भरोसा

Pilibhit MP Varun Gandhi Tweet बेहद गरीबी में पल रही अनुसूचित जाति की छात्रा रितु के पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित है। तमाम मुश्किलों से जूझते हुए उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्या आड़े आ रही है।

By Aqib KhanEdited By: Publish:Tue, 05 Jul 2022 02:29 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2022 02:29 PM (IST)
Pilibhit News: वरुण गांधी ने दलित छात्रा रितु का बढ़ाया हौसला, ट्वीट कर सहयोग का दिया भरोसा
Pilibhit News: वरुण गांधी ने दलित छात्रा रितु का बढ़ाया हौसला, ट्वीट कर सहयोग का दिया भरोसा

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit MP Varun Gandhi Tweet : बेहद गरीबी में पल रही अनुसूचित जाति की छात्रा रितु के  पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित है। तमाम मुश्किलों से जूझते हुए उसने इसी साल 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक समस्या आड़े आ रही है। ट्विटर पर दलित की आवाज के तहत डाली गई पोस्ट का सांसद वरुण गांधी ने तत्काल संज्ञान में लिया है।

मंगलवार को सांसद ने ट्विटर पर छात्रा रितु की तस्वीर के साथ ही उसकी व्यथा को अपलोड करने के साथ ही लिखा कि रितु, आपके जैसे युवा ही राष्ट्र के लिए मिसाल बनते हैं। सांसद ने आगे लिखा कि उन्हें रितु पर गर्व है। साथ ही भरोसा दिया कि वह बिना रुके, बिना थके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

सांसद ने कहा कि उनका सहयोग जल्द उस तक पहुंचेगा। सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी जरूरतमंद निर्धन छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आर्थिक एवं अन्य मदद करते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी