UP B.Ed Entrance Exam 2022: बरेली में संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली, उमड़ी छात्राें की भीड़

UP B.Ed Entrance Exam 2022 बरेली में बुधवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 की पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।सुबह नौ बजे से शुरू हुई पहली पाली की परीक्षा में छात्रों की खासी भीड़ उमड़ी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 12:23 PM (IST)
UP B.Ed Entrance Exam 2022: बरेली में संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली, उमड़ी छात्राें की भीड़
UP B.Ed Entrance Exam 2022: बरेली में संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा की प्रथम पाली, उमड़ी छात्राें की भीड़

बरेली, जागरण संवाददाता। UP B.Ed Entrance Exam 2022 : बरेली में बुधवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 की पहली पाली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए जहां छात्रों की खासी संख्या रही। वहीं सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने भी सहयोग किया। छात्र छात्राएं परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पर पहुंच गए थे। वहीं उन्हें पहले से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही सेंटर में प्रवेश भी दिया गया। अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी।

रूहेलखंड आयोजित करा रहा संयुक्त प्रवेश परीक्षा

प्रदेश भर में इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा रूहेलखंड विश्वविद्यालय आयोजित करा रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर से 6,67,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में हाे रही है।

दोपहर दो बजे से शुरू होगी दूसरी पाली की परीक्षा

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हो गई है। जाे दोपहर 12 बजे तक चलेगी।इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसका समय दो बजे से शाम पांच बजे तक का है।

chat bot
आपका साथी