प्रशिक्षण की परीक्षा में दो दर्जन से अधिक फेल, होगी कार्रवाई

एसवी इंटर कॉलेज में चल रहा पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया। -अफसर ने पूछे प्रशिक्षण से जुड़े सवाल नहीं दे सके जवाब - प्रशिक्षण लेने मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 12:16 AM (IST)
प्रशिक्षण की परीक्षा में दो दर्जन से अधिक फेल, होगी कार्रवाई
प्रशिक्षण की परीक्षा में दो दर्जन से अधिक फेल, होगी कार्रवाई

जेएनएन, बरेली : एसवी इंटर कॉलेज में चल रहा पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन भी प्रशिक्षण लेने में कर्मचारी गंभीर नहीं रहे। प्रशिक्षण की परीक्षा में दो दर्जन से अधिक फेल हो गए। जिस पर अफसरों ने सख्ती दिखाई है। इन लापरवाह कर्मचारियों को चिह्नित करके पेच कसे गए। सभी नाम, पदनाम, विभाग, पोलिंग पार्टी आदि नोट किया गया। जिन पर गाज गिराने में अब तैयारी शुरू हो गई है। हर कक्ष में जाकर किया रियलिटी चेक

प्रशिक्षण के दूसरे चरण में तीन पालियों में पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्रशिक्षित करना था। शुक्रवार को अंतिम दिन 23 कक्षों में प्रशिक्षण चल रहा था। अंतिम पाली के प्रशिक्षण में सहायक प्रशिक्षण प्रभारी विवेक श्रीवास्तव एक-एक करके सभी कक्षों में पहुंचे। मास्टर ट्रेनरों से लेकर प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों की मौखिक परीक्षा ली। पीठासीन व मतदान अधिकारी सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। खंड शिक्षाधिकारी ने भी हवा में उड़ाए निर्देश

प्रशिक्षण प्रभारी एडीएम एफआर ने गुरुवार को निर्देशों को मानने से इंकार करके प्रशिक्षण से गायब होने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई के साथ तलब करने का फरमान खंड शिक्षाधिकारी को सुनाया था लेकिन दोनों नहीं पहुंचे। इस मामले को भी अफसर ने गंभीरता से लिया है और कार्रवाई की बात कही है। चुनाव सामग्री खत्म, परेशान हुए पीठासीन

पीठासीन को दी जाने वाली चुनाव सामग्री समाप्त हो गई। जिस पर अंतिम पाली की पोलिंग पार्टी के पीठासीन को यह सामग्री नहीं मिल सकी। ऐसे में कई पीठासीन चुनाव सामग्री का बैग प्राप्त करने के लिए चक्कर लगाते रहे। जिस पर 22 अप्रैल को मूवमेंट के दौरान नरियावल मंडी से प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। पर्यवेक्षक व कमिश्नर भी पहुंचे

बरेली व आंवला पर्यवेक्षक भी प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। व्यवस्थाओं को जायजा लिया। वहीं कमिश्नर भी प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी