सड़क हादसों में पांच की मौत, छह लोग घायल

सड़क हादसों में महिला समेत पांच की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:13 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 02:13 AM (IST)
सड़क हादसों में पांच की मौत, छह लोग घायल
सड़क हादसों में पांच की मौत, छह लोग घायल

बरेली, जेएनएन : सड़क हादसों में महिला समेत पांच की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना बिलसंडा गांव कनपरा निवासी जयपाल गांव के ही रामकुमार , बबलू, देवेंद्र, पवन योगेंद्र आदि के साथ मजदूरी करते थे। सभी रविवार रात घर आने के लिए नोयडा से ट्रेन के जरिये बरेली आए। यहां से गांव जाने के लिए कार में बैठे। कमुआ मोड़ पर कार चालक को नींद की झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गांव कनपरा थाना बिलसंडा निवासी जयपाल की मौत हो गई, जबकि बिलसंडा के योगेंद्र , पवन , देवेंद्र , रामकुमार , बबलू आदि घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरा हादसा बीसलपुर रोड पर डोरिया गांव के पास हुआ, जिसमें घर जा रहे सुधिश शंकर अवस्थी निवासी मुहल्ला छावनी पुवायां को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। वहीं, देर शाम हाफिजगंज क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव उदरनपुर के समीप बाइक सवार दो युवकों को स्कार्पियो ने रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा है। सीओ प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक भाग गया। ग्राम भमोरा निवासी गीता देवी पत्नी लालता प्रसाद घर से विद्युत उपकेंद्र की ओर डॉक्टर से दवा लेने जा रही थीं। इसी दौरान बदायूं की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गई। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव पिपरिया निवासी भानु प्रताप सिंह रविवार को फतेहगंज पश्चिमी से कीटनाशक लेकर पैदल घर जा रहे थे। रोडवेज बस ने बाईपास तिराहे के पास उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्वजनों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी