नवाबगंज में सड़क का निर्माण भूले, धूल से दुकानदारों की सांस फूले

मुख्य मार्ग का अधूरा निर्माण दुकानदार व राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। वाहनों के निकलने के दौरान उडऩे वाली धूल से उनकी सांस फूल रही है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अधूरे निर्माण को पूरा कराने की सुध नहीं ले रहे हैं।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:51 AM (IST)
नवाबगंज में सड़क का निर्माण भूले, धूल से दुकानदारों की सांस फूले
खुदी पड़ी सड़क से वाहन निकलते समय उड़ रही धूल

बरेली जेएनएन : नवाबगंज के मुख्य मार्ग का अधूरा निर्माण दुकानदार व राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। वाहनों के निकलने के दौरान उडऩे वाली धूल से उनकी सांस फूल रही है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अधूरे निर्माण को पूरा कराने की सुध नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। कस्बे का मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील था। व्यापारी व स्थानीय बाशिंदों ने सड़क निर्माण की मांग उठाई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने निर्माण के नाम पर सड़क पर पत्थर व बालू डलवा दी। व्यापारियों को लगा कि अब जल्द ही सड़क ठीक हो जाएगी, मगर जिम्मेदार पत्थर डालने के बाद निर्माण कार्य भूल गए। अब मार्ग से वाहन निकलते है तो धूल उड़ती है। सड़क किनारे दुकान पर बैठे व्यापारियों को सांस लेने में तकलीफ होती है। सड़क दोनों ओर से खुदी पड़ी है। व्यापारियों का कहना है कि मार्ग खराब होने के कारण ग्राहकोंं ने दुकानों की ओर आना काम कर दिया। इससे व्यापार कार्य प्रभावित हो रहा है। हाजी शफ्फन  मियां, शारिक खान एडवोकेट, कृष्णपाल, हरीश कुमार, बाबूराम, डा. वैभव गंगवार, इश्त्याक अहमद, रोहतश गंगवार आदि व्यापारियों ने प्रशासन के जरिये लोक निर्माण विभाग से जल्द सड़क का निर्माण पूरा कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी