कैंपस में चलेगा स्वच्छ भारत अभियान

जागरण संवाददाता, बरेली : विजन क्लीन इंडिया का सपना लिए दो अक्टूबर को शुरू हो रहा प्रधानमंत्री नरेंद्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 09:42 PM (IST)
कैंपस में चलेगा स्वच्छ भारत अभियान

जागरण संवाददाता, बरेली : विजन क्लीन इंडिया का सपना लिए दो अक्टूबर को शुरू हो रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान की गूंज विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी गूंजेगी। पौधारोपण से लेकर पोलिथीन के प्रतिबंध को लेकर छात्र हुंकार भरेंगे। इसमें एनसीसी और एनएसएस कैडेट अहम भूमिका निभाएंगे। इसके निर्देश यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को जारी कर दिए हैं।

गुरुवार को गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्र इसमें अहम भूमिका निभाएं इसलिए इस अभियान से इनको जोड़ा गया है। कैंपस और पास के इलाके में डिस्पले बोर्ड साइन बोर्ड लगाना पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई चाहें कैंपस हो या फिर रिहाइशी इलाके में इसके प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलेगा। एनसीसी और एनएसएस कैडेट की भूमिका को आगे लाते हुए इनके माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा और साथ कैंपस में पोलिथीन की रोक पर भी जागरूकता फैलाएंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों ने तैयारी कर ली है।

chat bot
आपका साथी