Suicide in Bareilly : दिल्ली में नाैकरी छूटी ताे बरेली में युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

Suicide in Bareilly कोरोना काल में नौकरी छूट गई। जीवन यापन के लिए तमाम जगह काम-धाम देखा लेकिन कही नौकरी नहीं मिली। इससे एक युवक इस कदर अवसाद में आ गया कि शराब का लती हो गया। गुमसुम सा रहने लगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 11:44 AM (IST)
Suicide in Bareilly : दिल्ली में नाैकरी छूटी ताे बरेली में युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
Suicide in Bareilly : दिल्ली में नाैकरी छूटी ताे बरेली में युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

बरेली, जेएनएन। Suicide News : कोरोना काल में नौकरी छूट गई। जीवन यापन के लिए तमाम जगह काम-धाम देखा लेकिन, कही नौकरी नहीं मिली। इससे एक युवक इस कदर अवसाद में आ गया कि शराब का लती हो गया। गुमसुम सा रहने लगा। रविवार देर रात अचानक से आत्मघाती कदम उठा लिया। कमरे में छत पर लगे पंखे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया।

मामला सुभाषनगर के ग्रेटर कैलाश कालोनी करगैना का है। यहां युवक नितिन कुमार परिवार संग रहता था। नितिन तीन भाई थे, वह दूसरे नंबर पर था। नितिन का अभी विवाह नहीं हुआ था। वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बीते कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई थी।

नौकरी छूटने के बाद से वह घर वापस आ गया। यहां काम की तलाश की लेकिन, सफलता नहीं मिली। नौकरी छूटने से उसके व्यवहार में अचानक से बदलाव आ गया। वह लोगों से कम ही बातचीत करता। रविवार को उसने रोज की तरह खाना खाया। रात में जब सभी सोने गए तब वह भी चला गया।

सोमवार को सुबह 11 बजे तक जब वह कमरे से नहीं निकला तो स्वजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन, दरवाजा नहीं खुला। खिड़की खोल देखा गया तो वह फंदे पर लटका मिला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।

इंस्पेक्टर सुभाषनगर नरेश त्यागी ने बताया कि युवक की कोरोना काल में नौकरी चली गई थी जिससे वह परेशान रहता था। शराब भी पीने लगा था। स्वजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम में हैगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी