B.Ed Counseling: छात्रों के पास पंजीकरण के लिए कल तक मौका

पहले चरण में 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। 22 नवंबर तक पंजीकरण कराने के बाद 23 नवंबर को विकल्प भरे जाएंगे। कोविड के चलते दाखिले की प्रक्रिया में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 11:25 AM (IST)
B.Ed Counseling: छात्रों के पास पंजीकरण के लिए कल तक मौका
काउंसिलिंग कराते छात्र व छात्राओं की फाइल फोटो

बरेली, जेएनएन :  दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए चल रही ऑनलाइन काउंसिलिंग के पहले चरण में अब तक 13 हजार से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें एक से 50 हजार रैंक वाले अभ्यॢथयों को पंजीकरण का मौका दिया गया है। इस रैंक के अंतर्गत आने वाले अभ्‍यर्थियों के पास 22 नवंबर तक पंजीकरण का समय है। उसके बाद इस चरण के पंजीकरण बंद हो जाएंगे। 23 नवंबर को सिर्फ विकल्प भरने का मौका रहेगा।

कोविड संक्रमण की वजह से इस बार बीएड दाखिले की प्रक्रिया देर से शुरू हुई है। जिसकी वजह से इसका सत्र भी देर से शुरू होगा। बीते 19 नवंबर से ऑनलाइन काउंसिलिंग की शुरुआत कर दी गई है। इसमें बरेली के 144 बीएड कॉलेज भी शामिल हुए हैं। बीएड दाखिले की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमित बाजपेयी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 के रैंकधारक अभ्यर्थी वेबसाइट www.lkouniv.ac.in  पर लॉगिन करके काउंसिलिंग के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए शुल्क जमा कर महाविद्यालय का चुनाव कर लें। 24 नवंबर को पहले चरण का सीट अलॉटमेंट होगा।  कोरोना के चलते प्रवेश प्रक्रिया काफी ज्‍यादा लेट हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्‍द से जल्‍द कक्षाएं शुरू करने की तैयारी होगी।

दूसरे चरण के पंजीकरण 24 से

काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार दूसरे चरण की काउंसिलिंग के ऑनलाइन पंजीकरण 24 नवंबर से शुरू होंगे। इसमें 50001 से 14000 रैंक वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। 25 नवंबर को पंजीकरण के साथ-साथ विकल्प भरने का मौका रहेगा। 28 नवंबर को सिर्फ विकल्प भरा जा सकेगा। 29 नवंबर को दूसरे चरण का सीट आवंटन होगा।

chat bot
आपका साथी