छात्रा ने दर्ज कराया बयान, कहा बिलाल नहीं पिता के साथ जाउंगी

किला थाना क्षेत्र के हाईप्रोफाइल लव जिहाद मामले में मंगलवार को छात्रा के बयान दर्ज किए गए। छात्रा ने अपने बयान में कहा कि वह बिलाल के साथ मर्जी से गई थी। मगर अब माता पिता के साथ जाना चाहती हूं। कोर्ट ने इस बाबत पुलिस को आदेशित किया है

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:26 PM (IST)
छात्रा ने दर्ज कराया बयान, कहा बिलाल नहीं पिता के साथ जाउंगी
कचहरी परिसर में छात्रा के स्वजन भी आखरी तक डटे रहे।

बरेली, जेएनएन। किला थाना क्षेत्र के हाईप्रोफाइल लव जिहाद मामले में मंगलवार को छात्रा के बयान दर्ज किए गए। छात्रा ने अपने बयान में कहा कि वह बिलाल के साथ मर्जी से गई थी। मगर अब माता पिता के साथ जाना चाहती हूं। कोर्ट ने इस बाबत पुलिस को आदेशित किया है। इस दौरान पूरे कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कचहरी परिसर के तीनों गेटों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान सीओ प्रथम दिलीप सिंह, किला इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी, कोतवाली इंस्पेक्टर गीतेश कपिल मजिस्ट्रेट कक्ष के बाहर डटे रहे। छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद उसे पिछले गेट से बाहर निकाला गया। मालूम हो कि 17 अक्टूबर को आरोपित बिलाल छात्रा को लेकर भाग गया था। शुक्रवार को बिलाल को जेल भेज दिया गया था वहीं छात्रा को नारी निकेतन में रखा गया था। कचहरी परिसर में छात्रा के स्वजन भी आखरी तक डटे रहे।

chat bot
आपका साथी