बरेली में मोबाइल देखने वाली महिला कांस्टेबल पर अफसर मेहरबान, सिपाही को किया निलंबित Bareilly News

ड्यूटी के दौरान पांच दिन पहले खुर्रम गौटिया में मोबाइल देखने वाली महिला कांस्टेबल कार्रवाई से बच गई। मामले में दरोगा से भिडने वाले सिपाही पर एसएसपी ने कार्यवाही कर दी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 09:50 AM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 05:43 PM (IST)
बरेली में मोबाइल देखने वाली महिला कांस्टेबल पर अफसर मेहरबान, सिपाही को किया निलंबित Bareilly News
बरेली में मोबाइल देखने वाली महिला कांस्टेबल पर अफसर मेहरबान, सिपाही को किया निलंबित Bareilly News

बरेली, जेएनएन। ड्यूटी के दौरान पांच दिन पहले खुर्रम गौटिया में मोबाइल देखने वाली महिला कांस्टेबल कार्रवाई से बच गई। मामले में दरोगा से भिडने वाले सिपाही पर एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया है।

लॉकडाउन में दरोगा अंकित कुमार की ड्यूटी खुर्रम गौटिया में लगी थी जहां महिला कांस्टेबल मनीषा की भी ड्यूटी थी। महिला कांस्टेबल ड्यूटी छोड़कर कुर्सी पर बैठी मोबाइल में व्यस्त थी। काफी देर देखने के बाद महिला कांस्टेबल को दरोगा ने टोका तो वह कुर्सी से उठी तक नहीं और मोबाइल चलाती रही।

इसके साथ ही दरोगा से भी उलझ गई। दरोगा ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ थाने में अनुशासनहीनता और लापरवाही की रपट लिखाई। जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने थाने में ही तैनात सिपाही अतुल को बताया था। शिकायत पर अतुल पहुंचा और दरोगा से भिड गया था।

इसके बाद मामला एसपी अभिषेक वर्मा के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों की फटकार लगाई और पूरी रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। उसके बाद एसएसपी ने सिपाही पर कार्रवाई कर दी है। 

chat bot
आपका साथी