गैस पाइपलाइन तोड़कर नाली में घुसी कार

वीरसावरकर नगर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू कार ने घरेलू गैस आपूर्ति की पाइपलाइन तोड़ दी। कार चालक संतुलन नहीं संभाल सका और कार का पहिया सड़क किनारे नाली में जा घुसा।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 03:19 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 10:17 AM (IST)
गैस पाइपलाइन तोड़कर नाली में घुसी कार
गैस पाइपलाइन तोड़कर नाली में घुसी कार
बरेली : वीरसावरकर नगर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू कार ने घरेलू गैस आपूर्ति की पाइपलाइन तोड़ दी। कार चालक संतुलन नहीं संभाल सका और कार का पहिया सड़क किनारे नाली में जा घुसा। पाइपलाइन टूटने से गैस लीकेज होने लगी। तेज आवास के साथ फटी लाइन से गैस बहने पर स्थानीय लोग घरों से निकल आए। डीएम कार्यालय से लेकर थाने तक फोन मिलाते रहे। पुलिस तो पहुंची, लेकिन डेढ़ घंटे बाद सीयूजीएल गैस कंपनी की टीम मौके पर पहुंची तब लीकेज बंद किया जा सका। कार देर रात तक नाली में फंसी थी।
chat bot
आपका साथी