बढ़े बैंक चार्जेज के विरोध में आए संगठन

जागरण संवाददाता, बरेली : बैंक सेक्टर में 20 जनवरी से बड़े बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 02:59 AM (IST)
बढ़े बैंक चार्जेज के विरोध में आए संगठन
बढ़े बैंक चार्जेज के विरोध में आए संगठन

जागरण संवाददाता, बरेली : बैंक सेक्टर में 20 जनवरी से बड़े बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों पर बैंकिंग चार्जेज बढ़ाए जाने की अधिक संभावना है। सर्विस चार्जेज बढ़ाने के विरोध में बैंक के संगठन सड़क पर उतरकर लोगों को समझाने में जुट गए हैं।

कुछ बैंक यूनियंस का मानना है कि बड़े खाताधारकों से लोन वसूली न हो पाने की स्थिति में छोटे जमा जमा कर्ताओ पर मनमाने सेवा कर लगाया जाना अनुचित है। स्टेट बैंक सहित कुछ बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों ने नोटबंदी के बाद से चार्जेज बढ़ा दिए हैं। इसके खिलाफ जनता के सुस्त रहने के कारण 20 जनवरी से फिर बैंको की सेवाएं महंगी होने जा रही है। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के सहायक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बढ़े बैंक चार्जेज के विरोध में 15 दिसंबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। सभी शाखाओ में ग्राहकों से हस्ताक्षर करा कर उनको समझया जा रहा है। पासबुक छपने या खाते का स्टेटमेंट लेने के लिए लिये अब शुल्क लगेगा जो पहले मुफ्त होता था। यही नहीं यदि बचत खाताधारक तीन बार से ज्यादा बैंक में 50 हज़ार की राशि जमा करेगा तो उनको न्यूनतम 58 रु आतरिक्त देने होंगे। चेक बुक जारी करने के शुल्क भी बढ़ने जा रहे है। कुछ जगह बढ़ चुके हैं। चेक बाउंस होने के चार्जेज तो एकाएक बहुत अधिक हो गए हैं। हस्ताक्षर अभियान में दिनेश सक्सेना, अरविंद रस्तोगी, पंकज शर्मा, अरुण कुमार, अविनाश, अनुराग, पीके माहेश्वरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी