शहला ने एक करोड़ से ज्यादा रुपये निकाले Bareilly News

इसकी शिकायत उन्होंने डाक के माध्यम से कमिश्नर रणवीर प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर विकास मंत्री के साथ नगर विकास प्रमुख सचिव से भी की है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 05:29 PM (IST)
शहला ने एक करोड़ से ज्यादा रुपये निकाले Bareilly News
शहला ने एक करोड़ से ज्यादा रुपये निकाले Bareilly News

बरेली, जेएनएन : नवाबगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शहला ताहिर पर भाजपा नेता नीरेंद्र राठौर ने फिर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शहला ताहिर ने बिना अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति के खाते से 47 लाख रुपये नहीें बल्कि एक करोड़ 11 लाख रुपये निकाले थे। इसकी शिकायत उन्होंने डाक के माध्यम से कमिश्नर रणवीर प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री के साथ नगर विकास प्रमुख सचिव से भी की है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ पहुंचकर अटक रहा संगीन इल्जामों का मामला, बढ़ी रार : www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-the-case-of-serious-chargesis-stuck-in-lucknow-bareilly-news-19477348.html

नीरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी गुलशन सूरी की सेवानिवृत्ति 31 दिसंबर 2017 को हुई थी। नये अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति 17 जून 2019 को हुई थी। इस बीच में एक करोड़ 11 लाख 82 हजार 933 रुपये की रकम एसबीआई की ब्रांच नवाबगंज के खाता संख्या 10541387066 से निकाली गई। इसके लिए उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की कॉपी भी लगाई है। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्षा के वित्तीय अधिकार सीज करने की मांग की है। इसके साथ शहला ताहिर को पद से बर्खास्त करने के लिए भी कहा है।

chat bot
आपका साथी