शाहजहांपुर में पूर्व सपा विधायक के गनर पर युवकाें ने ताना तमंचा, आधी रात पुलिस पर भड़के सपा एमएलसी, काेतवाल काे सुनाई खरी खाेटी

शाहजहांपुर में बुधवार देर रात लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबे पर फायरिंग के मामले में पूर्व सपा विधायक राजेश यादव के गनर पर असलहा तानने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा एमएलसी अमित यादव रिंकू देर रात थाने पहुंचे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:21 PM (IST)
शाहजहांपुर में पूर्व सपा विधायक के गनर पर युवकाें ने ताना तमंचा, आधी रात पुलिस पर भड़के सपा एमएलसी, काेतवाल काे सुनाई खरी खाेटी
शाहजहांपुर में हाईंवे पर फायरिंग को लेकर भड़के सपा एमएलसी, कोतवाल काे सुनाईं खरी खोटी

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Highway Firing Case News : शाहजहांपुर में पूर्व सपा विधायक राजेश यादव के गनर पर असलहा तानने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा एमएलसी अमित यादव ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। देर रात थाने पहुंचे सपा एमएलसी ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट बताया वहीं उन्होंने कोतवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई।जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपितों काे गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि शाहजहांपुर में देर रात लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ढाबे पर फायरिंग हुई थी।इस दौरान पूर्व सपा विधायक राजेश यादव के गनर पर असलहा भी ताना था

पूर्व विधायक के गनर पर ताना तमंचा

नगर के मुहल्ला चौहटिया निवासी मोअज्जम खान के ढाबे पर बुधवार की रात कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से ढाबा मालिक भी घायल हो गए थे। वहां से गुजरे सपा के पूर्व विधायक राजेश यादव ने गाड़ी रुकवाकर बीच-बचाव के लिए गनर रोहित यादव को भेजा तो हमलावरों ने उन पर भी रायफल व तमंचे तान दिए थे। यह देख राजेश यादव व उनके साथ मौजूद लोगों ने ललकारा तो आरोपित भाग निकले।इसके बाद पूर्व विधायक तो वहां से चले गए, लेकिन जानकारी मिलने पर देर रात एमएलसी अमित यादव रिंकू समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए।

खाने के पैसाें काे लेकर हुआ था विवाद

उन्होंने सरेआम हो रही गुंडागर्दी को लेकर कोतवाल से नाराजगी जताते हुए आरोपितों की गिरफ्तार करने को कहा। पुलिस ने ढाबा स्वामी ने अमित उर्फ मुन्ना, अवनीश उर्फ गुड्डू, कृष्ण पाल राठौर को नामजद करते हुए कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपितों से खाने के रुपये को लेकर विवाद हुआ था।जिसके बाद रात में ही दबिश देकर पुलिस ने अमित व अवनीश को गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से असलहा भी बरामद किए हैं। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी