UP Board Evaluation 2020 : बरेली में मूल्यांकन के लिए कॉपी भेजी लेकिन परीक्षक भेजना भूला बोर्ड Bareilly News

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन तो शुरू हो गया। लेकिन दो ऐसे विषय हैं जिनकी कॉपियों के लिए परीक्षक ही आवंटित नहीं किए गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 04:05 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 05:32 PM (IST)
UP Board Evaluation 2020 : बरेली में मूल्यांकन के लिए कॉपी भेजी लेकिन परीक्षक भेजना भूला बोर्ड Bareilly News
UP Board Evaluation 2020 : बरेली में मूल्यांकन के लिए कॉपी भेजी लेकिन परीक्षक भेजना भूला बोर्ड Bareilly News

बरेली, जेएनएन। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन तो शुरू हो गया। लेकिन दो ऐसे विषय हैं, जिनकी कॉपियों के लिए परीक्षक ही आवंटित नहीं किए गए। अब इन कॉपियों को चेक कराने के लिए परीक्षकों के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

जिले में पांच केंद्रों पर बोर्ड की पांच लाख से ज्यादा कॉपियां मूल्यांकन के लिए भेजी गई हैं। एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में इंटर के अन्य विषयों के अलावा गणित एवं प्रारंभिक सांख्यिकी की 94 और वोकेशनल कुकरी विषय की 155 कॉपियां भी भेजी गई हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि बोर्ड की ओर से इन विषयों के एक भी परीक्षक आवंटित नहीं किए गए हैं। जिसकी वजह से इनका मूल्यांकन अभी नहीं कराया जा सका। इसकी व्यवस्था की जाएगी।

दो शिक्षकों के शरीर का तापमान निकला 100 से ज्यादा 

बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि कॉपी जांचने के लिए जो भी परीक्षक आएंगे, उनकी थर्मल स्क्रीङ्क्षनग जरूरी है। शुक्रवार को एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में गेट पर परीक्षकों की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग की जा रही थी। इसमें दो शिक्षिकाओं के शरीर का तापमान 100 से ज्यादा निकला। प्रधानाचार्य के मुताबिक दोनों शिक्षिकाओं को थोड़ी देर रोक दिया गया। फिर तापमान थोड़ा कम हुआ तो कॉपी जांचने के लिए भेजा। लेकिन दो-दो कॉपी जांचने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

केंद्र पर बंदरों का उत्पात

सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्रों पर बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे उनके उत्पात से परेशान प्रधानाचार्य संदीप इंदवार ने कर्मचारी के जरिए कैम्पस में पटाखे फोड़कर उन्हें भगवाया।

chat bot
आपका साथी