बरेली में स्कूल-कालेजों और सामाजिक संगठनों ने सीडीएस बिपिन रावत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Tribute to CDS Bipin Rawat तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस यानी सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसरों की मौत पर बरेली में स्कूल-कालेज समेत विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग सभा करके श्रद्धांजलि दी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 10 Dec 2021 02:40 PM (IST) Updated:Fri, 10 Dec 2021 02:40 PM (IST)
बरेली में स्कूल-कालेजों और सामाजिक संगठनों ने सीडीएस बिपिन रावत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सीडीएस को श्रद्धांजलि और कैप्टन वरुण के लिए प्रार्थना ने किया ट्रेंड

बरेली, जेएनएन। Tribute to CDS Bipin Rawat : तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस यानी सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसरों की मौत पर बरेली में स्कूल-कालेज समेत विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग सभा करके श्रद्धांजलि दी। हादसे में एकमात्र जीवित बचे लेकिन बेहद गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। इंटरनेट मीडिया पर सीडीएस को श्रद्धांजलि और ग्रुप कैप्टन वरुण को जीवित बचाए रखने के लिए प्रार्थना की गई।

शहर के अभिनव कटरू ने फेसबुक वाल पर लिखा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, प्रार्थना। उन्हें पहले भी मिड एयर इमरजेंसी का मुकाबला करने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। मेरा हक फाउंडेशन की संस्थापक फरहत नकवी ने वाट्सएप स्टेटस पर लिखा- ‘महानायक को शत-शत नमन।’ डा. संकेत बाली ने सीडीएस की तस्वीर लगाकर लिखा कि अंतिम विदाई...। एसबी सिन्हा ने लिखा कि हेलिकाप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले नायकों को शत शत नमन। बरेली कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिभा पाटिल और मुनीश शर्मा ने भी पोस्ट करके श्रद्धांजलि दी।

एडीजी कार्यालय में श्रद्धांजलि के साथ पुलिस का हैशटैग अभियान : हेलिकाप्टर हादसे में बुधवार को जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों को पुलिसकर्मियों ने एडीजी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। नम आंखों से पुलिसकर्मियों ने शहीदों की याद में से दो मिनट का मौन धारण करते हुए। इस दौरान एडीजी अविनाश चंद्र भी मौजूद रहे। वहीं, बरेली में पुलिस कर्मियों ने ट्विटर पर हैश टैग कर श्रद्धांजलि दी। इस हादसे के बाद से पूरे मामले में यूपी पुलिस हैशटैग कुन्नूर हेलीकाप्टर एक्सीडेंट, हैशटैग सीडीएस और हैशटैग बिपिन रावत अभियान चला रहा है।

शोक सभाओं का हुआ आयोजन : जिले भर में शोक सभाओं का आयोजन करके श्रद्धांजलि दी गई। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में करीब 700 छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य चमन जहां ने छात्राओं को पहले सीडीएस के अदम्य साहस और उनके जीवन के बारे में बताया। इस दौरान शहनाज अख्तर, तूबा अमीन, सबिया सुल्ताना, सबा अजमद, डाली खान, रूबी फातिमा आदि शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सीडीएस विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बिहारीपुर खतियान में स्थित केंद्रीय कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया, जहां सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई। शोक जताने वालों में वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन आचार्य, महेश पंडित, विशाल शर्मा, नितिन शर्मा, सौरभ शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, साक्षी पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

महानगर कांग्रेस कमेटी ने बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अफसर के शहीद होने पर महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि देश ने एक वीर योद्धा को खोया है, दुर्घटना की न्यायिक जांच की जाए और दुर्घटना का कारण का पता लगाया जाए। इस दौरान महेश पंडित, योगेश जौहरी, विजय मौर्या, हर्षित दुबे, राजेश कुमार, सुरेंद्र पाल सोनकर, बिलाल कुरैशी, नासिर अब्बासी, रईस आलम, रतन सक्सेना आदि रहे।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बरेली ने दी श्रद्धांजलि : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बरेली ने गुरुवार शाम वीरगति को प्राप्त हुए भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका सिंह तथा अन्य 11 वीर सैनिको की आत्मा की शांति हेतु डीडीपुरम स्थित शहीद पंकज अरोरा चौक पर पुष्प एवम मोमबत्तियों से अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने जनरल बिपिन रावत को एक मजबूत सेनापति एवं विश्व को भारतीय सशस्त्र सेनाओं का लोहा मनवाने वाला बताया। जिलाध्यक्ष कर्नल एलएन त्रिवेदी, जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह रक्सेल, उपाध्यक्ष सूबेदार एनएल राजपूत, कोषाध्यक्ष प्रथमेश गुप्ता, संगठन मंत्री सूबेदार मेजर राधेश्याम, पीओ एके सिंह, देवेश शर्मा, अबरार अहमद ,डाल चंद्रा आदि पूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी