बस चालक की गलती से हाईवे में ट्रक से टकराई स्कूली बस, बच्चों सहित कई घायल Bareilly News

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्कूली बचों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। घटना में शिक्षिकाओं सहित करीब डेढ़ दर्जन स्कूली बचे घायल हो गए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 01:06 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 01:06 PM (IST)
बस चालक की गलती से हाईवे में ट्रक से टकराई स्कूली बस, बच्चों सहित कई घायल Bareilly News
बस चालक की गलती से हाईवे में ट्रक से टकराई स्कूली बस, बच्चों सहित कई घायल Bareilly News

जेएनएन, बरेली : दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्कूली ब'चों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। घटना में शिक्षिकाओं सहित करीब डेढ़ दर्जन स्कूली ब'चे घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी जब चालक स्कूल बस को लेकर गलत साइड में चल रहा था। दुर्घटना में घायल बस चालक को बरेली रिफर कर दिया है। जबकि घायल ब'चों व शिक्षिकाओं का इलाज चल रहा है।

मासूमों पर भारी लापरवाही

हेरिटेज स्कूल बस के चालक की लापरवाही मासूमों सहित स्कू ल स्टाफ पर भारी पड़ी। बस में सवार ब'चों और स्कूल स्टाफ की मानें तो बस चालक स्कूल जल्दी पहुंचाने के चक्कर में बस को गलत दिशा से लेकर जा रहा था। जिस कारण से यह दुर्घटना हुई।

गलत साइड से पहुंचाता था स्कूल

घटना में घायल हुए ब'चों ने बताया बस चालक रोज उन्हें गलत साइड से ही स्कूल पहुंचाता था। कई बार इस बात का विरोध भी किया। लेकिन चालक ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। घटना के बाद से ब'चों के परिजनों में भी आक्रोश है।

घायल बच्चों को भेजा सीएचसी

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल बस में फंसे ब'चों को निकलवाया। जिसके बाद घायल ब'चों सहित स्टाफ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से भिजवाया गया है।

बस चालक को बरेली किया रिफर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. शब्दकांत मिश्रा ने बताया कि दस ब'चों सहित एक दर्जन लोग इलाज के लिए आए थे। कुछ ब'चों सहित स्कूल के बस चालक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। जबकि अन्य ब'चों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में ये हुए घायल

बस का हेल्पर अमित शर्मा 20 वर्ष, नेहा गुप्ता 8, अंशिका 16, अभिषेक 12, सौम्या 1&, दिव्यांशी 12, सुरभि 16, उत्कर्ष 10, सपना, सोनिया, साक्षी पांडेय सहित अन्य छात्र भी घायल हुए है।  

chat bot
आपका साथी