रोस्टर में गड़बड़ी से फंसा शिक्षकों का स्कूल आवंटन

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में पुरुष शिक्षकों का स्कूल आवंटन रोस्टर में गड़बड़ी की वजह से अटक गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:51 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:51 AM (IST)
रोस्टर में गड़बड़ी से फंसा शिक्षकों का स्कूल आवंटन
रोस्टर में गड़बड़ी से फंसा शिक्षकों का स्कूल आवंटन

बरेली, जेएनएन : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में पुरुष शिक्षकों का स्कूल आवंटन रोस्टर में गड़बड़ी की वजह से अटक गया। शुक्रवार देर शाम तक शिक्षक रोस्टर के नतीजों का इंतजार करते रहे, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। बताया गया कि जो रोस्टर जारी हुआ उसमें उन शिक्षकों के नाम भी शामिल कर लिए जो काउंसिलिग के समय नहीं थे। साथ ही जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इस गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही बीएसए विनय कुमार ने ऐसे शिक्षकों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। देर रात तक तय नहीं हो पाया कि रोस्टर कब फाइनल होगा।

बरेली में नव नियुक्त 560 शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन भी 29 और 30 को होना था। पहले दिन महिला और दिव्यांग महिला पुरुषों को मिलाकर 229 को काउंसिलिग कर स्कूल आवंटन कर दिया गया। उसके बाद पुरुष शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की कार्यवाही सहायक अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 में तय रोस्टर के अनुसार की गई। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि रोस्टर में 39 ऐसे शिक्षकों के नाम शामिल हो गए जो डायट में हुई काउंसिलिग में नहीं आए थे। इसके अलावा कई अन्य शिक्षक जिन्होंने इस्तीफा दे दिया, उन्हें भी जोड़ लिया गया। रोस्टर की प्रक्रिया लखनऊ निदेशालय से हुई है। अब उसमें से अनुपस्थित और इस्तीफा देने वाले शिक्षकों का नाम हटाया जा रहा है। इसलिए रोस्टर बदलने की उम्मीद है। आगे की प्रक्रिया जल्द बताई जाएगी।

chat bot
आपका साथी