बदायूं में कांग्रेस प्रत्याशी के धर्मेद्र को समर्थन देने की फैली अफवाह

चुनावी खेल - खुद का वीडियो वायरल कर शेरवानी को देनी पड़ी सफाई - अफवाह फैलाने वाले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:27 AM (IST)
बदायूं में कांग्रेस प्रत्याशी के धर्मेद्र को समर्थन देने की फैली अफवाह
बदायूं में कांग्रेस प्रत्याशी के धर्मेद्र को समर्थन देने की फैली अफवाह

चुनावी खेल

- खुद का वीडियो वायरल कर शेरवानी को देनी पड़ी सफाई

- अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जागरण संवाददाता, बदायूं : लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान सपा समर्थित भानु यादव नाम के युवक ने कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी को सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी धर्मेद्र यादव के लिए समर्थन देने की अफवाह फैला दी। इससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। सियासी समीकरण भी बदलने लगे। इस बीच भनक लगते ही शेरवानी को खुद का वीडियो वायरल कर सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने किसी को समर्थन नहीं दिया है। शेरवानी ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा। एसएसपी के आदेश पर सोशल मीडिया पर अफवाह भरी पोस्ट डालने के आरोप में भानु यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ तो तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के एजेंट और उनके वोटर पोलिग बूथों पर पहुंच गए। मतदान शुरू होने के करीब दो घंटे बाद किसी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के सांसद धर्मेद्र यादव को समर्थन देने की पोस्ट वायरल कर दी। राजनैतिक ग्रुप में कुछ ही देर इस पोस्ट ने सियासी घमासान मचा दिया। चर्चाएं तेज हुई तो शेरवानी के पास उनके समर्थकों के फोन आना शुरू हो गए। उन्होंने तुरंत खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। कहा कि वह जीत के करीब पहुंच चुके हैं इसलिए बौखलाहट में उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है।

चुनावी खेल

- खुद का वीडियो वायरल कर शेरवानी को देनी पड़ी सफाई

- अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

chat bot
आपका साथी