Bareilly News: अब चीनी भाषा भी पढ़ाएगा रुहेलखंड विश्‍वविद्यालय, इसी सत्र से 41 नए कोर्स में प्रवेश

New Courses in Rohilkhand University इसकी कवायद पिछले साल ही कर ली गई थी। कोर्स के रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस माड्यूल पर फंसे पेंच की वजह से कोर्स शुरू नहीं हो पाए थे। अब विवि ने इन सभी पाठ्यक्रम को सेल्फ फाइनेंस प्रारूप में शुरू करने का फैसला किया है।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 10:05 AM (IST)
Bareilly News: अब चीनी भाषा भी पढ़ाएगा रुहेलखंड विश्‍वविद्यालय, इसी सत्र से 41 नए कोर्स में प्रवेश
New Courses in Rohilkhand University: रुहेलखंड विश्‍वविद्यालय का प्रशासनिक भवन। जारगण आर्काइव

बरेली, जागरण संवाददाता। New Courses in Rohilkhand University: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) इस सत्र से चीनी भाषा भी पढ़ाएगा। जिन नए 41 पाठ्यक्रम को राज्‍यपाल की ओर से मंजूरी दी गई है उनमें चीनी भाषा में डिप्‍लोमा का पाठ्यक्रम भी शामिल है। इसकी कवायद पिछले साल ही कर ली गई थी। कोर्स के रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस माड्यूल पर फंसे पेंच की वजह से कोर्स शुरू नहीं हो पाए थे। अब विवि ने इन सभी पाठ्यक्रम को सेल्फ फाइनेंस प्रारूप में शुरू करने का फैसला किया है।

नए कोर्स को उत्तर प्रदेश विवि अधिनियम की परिनियमावली में शामिल करने के लिए राजभवन को फाइल भेजी गई थी। इसे राज्‍यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Chancellor Anandiben Patel) ने अनुमति दे दी है। विवि प्रशासन का दावा है कि सत्र 2022-23 में इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे।

रुहेलखंड विवि ने सत्र 2021-22 सत्र में 27 नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने की कवायद शुरू की थी। इसमें परास्नातक, स्नातकोत्तर, डुअल डिग्री प्रोग्राम, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल थे। सभी पाठ्यक्रमों को मुहर लगाने के बाद विवि ने शासन को अनुमति के लिए पत्र भेजा था। शासन ने इन पाठ्यक्रमों को सेल्फ फाइनेंस मोड में ही चलाने की शर्त पर अनुमति देने को राजी हुआ था।

बाद में विवि की कार्यपरिषद में शासन के इस सुझाव को रखा गया और फैसला हुआ कि यह सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेंगे। इस बीच नए कोर्स की संख्या 27 से बढ़कर 41 कर दी गई। साथ ही सेल्फ फाइनेंस मोड में इन पाठ्यक्रमों को चलाने का प्रस्ताव पास कर राजभवन को अनुमति के लिए फाइल भेजी थी। अब विवि इस सत्र से इन 41 पाठ्यक्रमों को शुरू करेगा। इसमें तीन कोर्स कालेजों के लिए मान्य किए गए हैं।

इन पाठ्यक्रमों को मिली स्वीकृति

ह्यीमैनिटीज विभाग : सर्टिफिकेट इन कम्युनिकेटिव स्किल्स, सर्टिफिकेट इन इंग्लिश फार बिजनेस, डिप्लोमा आफ प्रोफिशिएंसी इन मैडरिन, डिप्लोमा आफ प्रोफिशिएंसी इन जर्मन, डिप्लोमा आफ प्रोफिशिएंसी इन स्पेनिश, डिप्लोमा आफ प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच, डिप्लोमा आफ ट्रांसलेशन संस्कृत/हिंदी/अंग्रेजी, डिप्लोमा आफ ट्रांसलेशन इंग्लिश- हिंदी, डिप्लोमा आफ ट्रांसलेशन इंग्लिश-मैडरिन, डिप्लोमा आफ ट्रांसलेशन जर्मन- अंग्रेजी, डिप्लोमा इन इंटरप्रेटिंग स्टडीज हिंदी, अंग्रेजी, स्पेनिश, जर्मन, मैडरिन, पीजी डिप्लोमा इन संस्कृत फार कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन योगा विज्ञान,

परास्नातक डिग्री : पीजी डिग्री इन फंक्शनल हिंदी, पीजी डिग्री इन उर्दू जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिग्री इन पाली लैंग्वेज एंड बुद्धिस्ट कल्चर, पीजी डिग्री इन पाली लैंग्वेज एंड द टीचिंद बुद्धा, पीजी डिग्री इन इंटरप्रेटिंग स्टडीज

मास्टर आफ बिजनेस : बैचलर आफ मैनजमेंट स्टडीज

एप्लाइड केमिस्ट्री : पालीमर साइंस में एमटेक

केमिकल इंजीनियरिंग : केमिकल एवं एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

मैकेनिकल इंजीनियरिंग : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, थर्मल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन डिजाइन में एमटेक, थर्मल इंजीनियरिंग एंड प्रोडक्शन डिजाइन में इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री एमटेक-पीएचडी, मशीन डिजाइन इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री एमटेक-पीएचडी, डिफेंस टेक्नोलाजी में एमटेक

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, कंट्रोल एंड आटोमेशन

chat bot
आपका साथी